Business: ACC-अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने की तैयारी में अडानी समूह, 26 अगस्त तक ला सकता है ऑफर

Business: ACC-अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने की तैयारी में अडानी समूह, 26 अगस्त तक ला सकता है ऑफर

अडानी ग्रुप (AdaniGroup) ने अपनी मॉरीशस (Mauritius) स्थित सब्सिडरी कंपनी एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिये अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड को खरीदने के लिए 385 रुपय प्रति शेयर और 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश दी थी। अडानी ग्रुप स्विट्जरलैंड (Switzerland) स्थित होल्सिम समूह की दो भारतीय कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 26-26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अगले हफ्ते 31,000 करोड़ रुपये की खुली पेशकश यानी ओपन ऑफर कर सकता है।बाजार नियामक सेबी (SEBI) इस खुली पेशकश को मंजूरी दे चुकी है। बता दें कि, अडानी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।

समूह से जुड़ी इकाई मॉरीशस  स्थित एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट की तरफ से रखी जाने वाली खुली पेशकश के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने अलग-अलग नियामक जानकारी में अपने पेशकश पत्र दिए हैं। 

बता दें कि अडानी समूह ने अपनी मॉरीशस स्थित सब्सिडरी कंपनी एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिये अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी.

कुशाग्र उपाध्याय